बस व ट्रेन में यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 

 महिला समेत को पुलिस ने दबोचा ,यात्रियों का ध्यान भटकाकर उड़ाते थे सामान

मेरठ। अगर आप बस या ट्रेन में सफर कर रहे तो चौकन्ना रहे आपकी जरा सी लापरवाही आप पर भारी पड सकती है। मेरठ के परतापुर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो ट्रेन या बस पर सफर कर रहे यात्रियों का ध्यान भटकाकर उसके सामान पर हाथ साफ करते थे। पुलिस एक महिला समेत दो लोगाें को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिराेह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है। 



दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला राम उर्फ बिट्टू दिल्ली के बवाना क्षेत्र की रहने वाली तरन्नुम के साथ बस और ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का सामान चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहा था। बिट्टू के अनुसार उनके गैंग में दर्जनों लोग मौजूद हैं और दिल्ली से चलने वाली बसों और ट्रेनों में सवारी बनकर बैठते हैं। वही गैंग में मौजूद महिलाएं यात्रियों को अपनी मीठी-मीठी बातों में लेकर उनका ध्यान अपनी और आकर्षित करती हैं और गैंग के अन्य साथी यात्रियों के समान को लेकर रास्ते में उतर जाते हैं।



पुलिस के अनुसार आनंद विहार से मेरठ के लिए चलने वाली एक बस में राम उर्फ बिट्टू ने बस में मौजूद एक यात्री का मोबाइल चोरी कर लिया था। जिसके बाद बस में हंगामा हो गया इस दौरान बिट्टू को लोगों ने पकड़ लिया और आरोपी के पास से मोबाइल बरामद हो गया था। बस में मौजूद लोगों ने जब आरोपी राम उर्फ बिट्टू से पूछताछ की तो उसने अपनी साथी तरन्नुम के बारे में जानकारी दी। यात्रियों ने बस के मेरठ पहुंचने पर परतापुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की तो आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया। इस दौरान राम उर्फ बिट्टू ने बताया कि उनके गैंग में दर्जनों लोग शामिल हैं और दिल्ली से बस व ट्रेनों में सवारी बनाकर बैठते हैं। गैंग में मौजूद महिलाएं यात्रियों को अपनी बातों में लेकर उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। गैंग के लोग यात्रियों का सामान चोरी कर फरार हो जाते हैं।

पुलिस के अनुसार राम के खिलाफ दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में दर्जनों मुकदमे कायम है। परतापुर पुलिस ने बताया कि गैंग के लोग यात्रियों को खाने के समान में नशीला पदार्थ देकर भी खिलाकर लूटपाट करते थे। पुलिस ने तरन्नुम और राम से पूछताछ कर उनके पूरे गैंग के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts