आंदोलन वृहद रूप लेगा .कवि सौरभ जैन सुमन

मेरठ । गिरनार प्रकरण का मुद्दा गर्म होता दिखाई दे रहा है। उधर महेश गिरी ने जैन संतो और कलाकारों को सलाखों के पीछे भेजने की धमकी दी है इधर संतों के अपमान को लेकर जैन समाज ने विरोध का बिगुल बजा दिया है।
गिरनार तीर्थ संरक्षण कोर कमेटी मेरठ की एक बैठक कवि सौरभ जैन सुमन की अध्यक्षता में उनके निवास पर आहूत की गई। जिसमें सभी ने एक मत होकर कहा की जब तक महेश गिरी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक समाज चुप नहीं बैठेगी। 


सौरभ जैन सुमन ने कहा की यदि महावीर निर्वाणोत्सव दीपक्वली पर्व तक महेश गिरी को गिरनार क्षेत्र से नहीं हटाया गया और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो निर्वाणोत्सव यानी 13 नवंबर को आंदोलन बड़ा रूप ले लेगा। जिसका केंद्र इस बार मेरठ रहेगा। समाज सेवी अक्षत जैन ने कहा की गिरनार तीर्थ के लिए हर जैन धर्मावलंबी अपनी जान तक देने को तैयार है। सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे। वहीं सर्वांग जैन ने कहा की हमारे प्रधानमंत्री जहां एक ओर जैनाचार्य पूज्य श्री विद्यासागर जी के चरण छू कर आए हैं वहीं दूसरी ओर उनके पूर्व सांसद विद्यासागर जी के शिष्यों को ही सलाखों के पीछे डालने की धमकी दे रहे हैं जो किसी भी दृष्टि से स्वीकार्य नहीं है।बैठक में रितेश जैन अंकुर जैन निकुंज जैन सचिन जैन टिंकल सर्वांग जैन अक्षत जैन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts