भारतीय अर्थव्यवस्था पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन    

मेरठ । इस्माईल नेशनल महिला पी जी  कॉलेजअर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन  किया। कार्यक्रम में   रेटिंग एजेंसी ने साल 2023 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। पहले जीडीपी ग्रोथ 5.5 फीसदी रहने का अनुमान था। सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत की जीडीपी ग्रोथ 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी है।अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय अर्थ व्यवस्था पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमे छात्राओं ने. जी एस टी, पर्यटन का अर्थव्यवस्था पर  प्रभाव, जीवन बीमा, मेरठ की जी डी पी. इत्यादि विषय पर पोस्टर बनाये,निर्णायक मण्डल मैं डॉ.मोनिका, डॉ बबीता, डॉ दीक्षा, रहीं. प्रोफ. अनीता राठी जी ने कार्यक्रम की सहारना करते हुए कहाँ भारतीय अर्थव्यवस्था की जानकारी अत्यंत उपयोगी हैं।डॉ ममता सिंह, डॉ कविता गर्ग द्वारा कार्यक्रम का सफल संयोजन किया गया. पोस्टर मैं प्रथम स्थान मनतशा, श्वेता राय, द्वितीय स्थान आकांशा गोड़, नमरा गाजी तृतीय स्थान पर रहीं।40 छात्राओं ने भागीदारी की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts