रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने मचाया धूम
विद्या ग्लोबल स्कूल में संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव ‘विहान-23 युगांतर’
मेरठ। बागपत रोड स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव ‘विहान-23 युगांतर - जहां कल से कल मिलता है’ बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टक्नोलोजी की निदेशिका डा. रीमा वार्ष्णेय मौजूद रही। विद्यालय के छात्र-छात्राआंे ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्या नॉलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल जैन उपस्थिति रहे। प्रधानाचार्य विनीत सूद की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया।
इस उत्सव में बच्चों ने कल की महत्वता को आज के साथ मिलकर नई ऊचाइंयों को छूने की ऊर्जा और उत्साह दिखाया। उक्त पंक्तिओं को प्रेरणा के रूप में ग्रहण करते हुये विद्या ग्लोबल स्कूल (सी.बी.एस.ई.) का वार्षिकोत्सव ‘विहान-23’ युगांतर’ संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर में स्वागतोत्सुक छात्रों ने परंपरा का निर्वहन करते हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उसके बाद मुख्य अतिथि निदेशिका डा. रीमा वार्ष्णेय मौजूद ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने मोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। “जमे रहो’ गीत से एक नए भारत के निर्माण को तत्पर विद्यालय के बच्चों ने संस्कृति और विश्वास पर आस्थावान रहने की प्रेरणा देकर भारतीय संस्कृति की महानता बताई। इस अद्वितीय समारोह में बच्चों ने गणेश वंदना, शिव तांडव, चंद्रगुप्त मौर्य, गोंधक, शलाला, इंडियन वर्ल्ड कप, बीट इट और रोबोटिक्स जैसे अदभुद कार्यक्रम प्रस्तुत किये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशिका डा. रीमा वार्ष्णेय मौजूद रही ने सभी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा समसामयिक विषयों की सराहना की।
विद्यालय के होनहार विद्यार्थियो ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए गत वर्ष में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य विनीत सूद ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों से सुसंस्कारित बनने की प्रेरणा दी। आज के बच्चे भविष्य के कर्णधार हैं, उन्हें अच्छा नागरिक बनाने के लिए शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों की जिम्मेदारी बताई और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment