अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
हापुड़।थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से करीब 4.5 लाख रुपये कीमत के 10 अवैध तमंचे, 11 अवैध पिस्टल मय मैगजीन, एक रिवाल्वर, तीन अतिरिक्त मैगजीन व 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्याना चौपला से ब्रजघाट की ओर पेट्रोल पंप के पास से जनपद मेरठ के थाना लिसाडी गेट निवासी बिलाल उर्फ माया पुत्र मोहम्मद रईस कुरेशी व अनस पुत्र मोहम्मद चांद हाफिज को गिरफ्तार किया है। ये लोग अवैध पिस्टल व रिवाल्वर 30 से 35 हजार रूपये तथा अवैध तमंचे को 5 से 6 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। ये अवैध शस्त्रों को डिमाण्ड मिलने पर जनपद मेरठ क्षेत्र से खरीदकर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे। हापुड़ पुलिस द्वारा प्रचलित वर्ष-2023 में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले एवं अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलने वाले कुल 734 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से कुल 53 अवैध पिस्टल (कीमत करीब 16 लाख) व 496 अवैध तमंचे (कीमत करीब 28 लाख) बरामद एवं 547 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment