नाराज अधिवक्ताओं ने फूंका बार एसोसिएशन का पुतला
ई-सेवा केंद्र योजना स्थगित होने पर वेस्ट-यूपी के अधिवक्ता हडताल पर रहे अधिवक्ता
मेरठ। ई-सेवा केंद्र योजना स्थगित होने पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का मेरठ के अधिवक्ताओं ने पुतला फूंका और आंदोलन की चेतावनी दी। उनका कहना है कि सस्ता व सुलभ न्याय प्रदान करने के लिए ई-सेवा केंद्र की मुहिम शुरू की गई थी।
एक नवंबर से मेरठ में कार्य करने की तैयारी भी पूरी की गई, लेकिन अचानक योजना स्थगित कर दी गई। इसके विरोध में जिला बार व मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने इलाहाबाद बार एसोसिएशन का पुतला फूंका और आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी हैं।मेरठ बार एसोसिएशन व जिला बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से कचहरी स्थित प्याऊ चौराहे पर धरना देकर अधिवक्ता भूख हड़ताल पर बैठे, मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा व महामंत्री विनोद कुमार चौधरी और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी व महामंत्री विमल कुमार तोमर के नेतृत्व में धरना हुआ।
अधिवक्ताओं ने कहा कि ई सेवा केंद्र की सुविधा को स्थगित करना वादकारियों के हितों के विरुद्ध है। अधिवक्ताओं निर्णय को अन्याय करना बताया। कहां की देश की आजादी से लेकर वर्तमान तक लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग चल रही आ रही है। बेंच की मांग पूरी नहीं की गई और अब इसी सेवा केंद्र योजना को भी स्थगित कर दिया गया। जो वेस्ट यूपी के लोगों के साथ छल हैं। धरने पर बैठने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार शर्मा, शैलेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र बना, अशोक पंडित, ब्रह्मपाल सिंह, सतीश शर्मा, महावीर सिंह त्यागी, आनंद कश्यप, हरिओम शर्मा मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment