जीटीबी  में दिवाली एग्जिबिशन एंव थीम बेस्ट रंगोली, नॉन फायर कुकिंग, बंदनवार, कंडिल व झांकियों का आयोजन 

 मेरठ।  वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में बच्चों की भावनाओं को नया रूप देते हुए टाइटल अभिव्यक्ति के माध्यम से थीम बेस्ट रंगोली, नॉन फायर कुकिंग, बंदनवार, कंडिल व हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदशनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में स्कूल के चारों हॉउस भाई वीर सिंह, गुरु गोविंद सिंह, हरि सिंह नलवा व महाराजा रंजीत सिंह के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सबसे पहले बच्चों ने दिए गए टॉपिक्स के अनुसार रंगोली बनाकर अपनी खूबसूरत कला का प्रदर्शन किया। दिवाली के उपलक्ष्य में बच्चों ने विभिन्न राज्यों में दिवाली क्यों व कैसे बनाई जाती है उनकी भी छोटी-छोटी झांकियाँ प्रस्तुत की तथा दिवाली के महत्व को भी समझाया थीम बेस्ट रंगोली को सभी दशकों द्वारा खूब सराहा गया।नॉन फॉयर कुकिंग में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का बनाकर यह प्रमाणित किया कि बिना आग के भी ऐसे लजीज व मजेदान खाने बनाए जा सकते है जिससे सभी के मुंह में पानी आ जाए।



त्योहारों के इस सीजन में अगर सजावट न हो तो त्योहार फिका सा लगता है। इसी फिकेपन को दूर करने के लिए बच्चों ने कंडिल व बंदनवार को बनाकर सजावट में चार चांद लगा दिए जिसको सभी दर्शकगणा के द्वारा सराहा गया।बच्चों ने अपने भावों एवं कौशल को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत कर हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदशनी लगाकर एक सुंदर उदाहरण पेश कर यह दर्शाया कि हमें भले ही अलग जाति, धर्म के लोग है लेकिन आज भी हमारे देश में अनेकता में एकता का भाव दिखाई देता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा रॉव, अंजिल शर्मा, विशाल गौड़, गुंजन जैन, पूजा मेहता, शीरी मेघा चड्ढा आदि शिक्षकों के साथ-साथ चारों हाउस के बच्चों व टीचर्स का आदि का भी विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ कर्मेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में उपस्थिति एवं बच्चो का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया। बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए उनकी अनूठी कार्यकुशलता एंव विचारों को अभिव्यक्त करने की इस सुंदर कला की खूब प्रशंसा की तथा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भाईचारे का संदेश भी दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts