रणवीर से मिलकर अच्छा लगता हैः दीपिका
मुंबई। दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की गिनती इंडस्ट्री के पावर कपल में की जाती हैं। इनकी जोड़ी को ‘दीपवीर’ के नाम से जाना जाता है। हाल ही में कपल करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के पहले एपिसोड में नजर आए थे।इसके बाद से दोनों खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। अब दीपिका ने अपने पति रणवीर को लेकर खुलकर बातचीत की है। दीपिका ने बताया है कि कैसे उन्हें और रणवीर को साथ में समय बिताने के लिए उन्हें शेड्यूलिंग करनी पड़ती है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह दोनों एक ही शहर में रहने के बाद भी के दूसरे के साथ समय नहीं बिता पाते हैं।
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि रणवीर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना मेरे लिए बहुत ज्यादा अहम है। इसे पॉसिबल बनाने के लिए हम पूरी मेहनत करते हैं। हमारा काम ही ऐसा है कि हमें एक दूसरे के लिए समय निकालना पड़ता है। हम दोनों में से कोई महीनों तक ट्रैवलिंग ही करते रह जाता है। कभी रणवीर लेट नाइट आते हैं तो कभी मुझे सुबह जल्दी निकलना पड़ता है। ऐसा कई बार होता है जब हम एक ही शहर में होते हैं, लेकिन एक-दूसरे के साथ समय ही नहीं बिता पाते। एक-दूसरे को टाइम ही नहीं दे पाते। हमें ज्यादा वक्त नहीं चाहिए होता है, लेकिन इतना तो चाहिए जितने में हम अपना दुख-सुख बांट सकें। बहुत अच्छा लगता है, जब हम दोनों एक-दूसरे के साथ होते हैं। सिर्फ रणवीर के साथ ही नहीं बल्कि मुझे पूरे परिवार के साथ समय बिताना पसंद है।
No comments:
Post a Comment