गर्ल गैंग के साथ ठुमके लगाती दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह
नई दिल्ली। सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी अब फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। फिल्म  'फर्रे' से अलीजेह अपने कदम इंडस्ट्री में रखने वाली हैं, जिसकी चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है।
हाल ही में  'फर्रे'  का ट्रेलर रिलीज हुआ था और अब इस फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है। सलमान खान ने खुद भांजी अलीजेह की फिल्म का गाने का लिंक सोशल मीडिया पर साझा किया है।


सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म मामा के प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बनी है। वहीं आज यानी मंगलवार को 'फर्रे' का दूसरा गाना 'मचादे तबाही' रिलीज हुआ है। इस गाने को फेमस सिंगर सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल अभिषेक दुबे ने लिखे हैं।
सलमान ने अपने एक्स अकाउंट पर गाने का लिंक शेयर किया है, जिसमें अलीजेह अपनी गर्ल गैंग के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मच गई है तबाही। आप भी पार्टी में शामिल हो जाइए।' यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts