फिल्म ‘एनिमल’ का गाना पापा मेरी जान रिलीज

मुंबई। रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म एनिमल का तीसरा गीत पापा मेरी जान जारी कर दिया गया है। इस 2 मिनट 57 सैकंड के गाने में रणबीर की फिल्म में अपने पिता अनिल कपूर से बॉन्डिंग दिखाई गई है।
गाने में यह भी दिखाया गया है कि अनिल काम में इतना बिजी रहते हैं कि उनके पास बेटे के लिए समय ही नहीं है। गाने में रणबीर के बचपन से लेकर बड़े होने तक क्लिप दिखाई गई है। गाने में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपने बेटे के लिए सब कुछ करते हैं और फिर वह बेटा किसी के बदले अपने पिता के लिए कुछ करना चाहता है और वह जुनून रणबीर के कैरेक्टर से झलक भी रहा है। यह गाना लोगों के दिलों को छू रहा है। इस गाने को सोनू निगम ने अपनी मखमली आवाज से सजाया है। गाने को हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है।



इस गाने के रिलीज होने की जानकारी रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर दी। गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इससे पहले फिल्म के 2 और रिलीज गानों 'हुआ मैं' और 'सतरंगा' ने भी खूब धूम मचाई थी। इनमें रणबीर और रश्मिका मंदाना की जोरदार केमिस्ट्री नजर आई। ‘एनिमल’ में बॉबी देओल विलेन की भूमिका में हैं। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन वाली फिल्म क्राइम ड्रामा है। ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts