प्रजनन स्वास्थ्य के लिए पुरुष नसबंदी महत्वपूर्ण : सीएमओ
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आज से
- पहले चरण में 27 तक किया जाएगा मोबिलाइजेशन
- 28 नवंबर से चार दिसम्बर तक सेवा प्रदायगी चरण
हापुड, 21 नवम्बर 2023। प्रजनन स्वास्थ्य के लिए पुरुष नसबंदी बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह एक मामूली शल्य क्रिया है और महिला नसबंदी के मुकाबले अधिक सुरक्षित है। यह बातें सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने कहीं। उन्होंने बताया - भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार 21 नवंबर से चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस बार पखवाड़े की थीम “स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा” रखी गई है। पखवाड़ा दो चरणों में चलेगा। पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित करने को 21 से 27 नवम्बर तक ‘मोबिलाइजेशन’ किया जाएगा और 28 नवम्बर से चार दिसम्बर तक दूसरा चरण ‘सेवा प्रदायगी’ होगा। पखवाड़े के दौरान महिला नसबंदी भी होंगी। पखवाड़े के अच्छे परिणाम के लिए कर्मचारियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. प्रवीण शर्मा ने बताया - हर आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी, एएनएम, सीएचओ और एलएचवी को पांच महिला और तीन पुरुष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया। ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर (बीसीपीएम), ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर (एचईओ) और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को तीन महिला और दो पुरुष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा- प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पुरुषों की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण है। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के प्रथम चरण (मोबिलाइजेशन) के दौरान एएनएम / आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पुरुषों से सम्पर्क करेंगी। इच्छुक पुरुषों की पहचान एवं संवेदीकरण करते हुए उनका पंजीकरण करेंगी।
डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (डीपीएम) सतीश कुमार ने बताया - भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 28 नवम्बर से चार दिसम्बर तक चलने वाले सेवा प्रदायगी चरण में इच्छुक लाभार्थियों को नसबंदी की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। जनपद स्तरीय चिकित्सालय के अतिरिक्त क्रियाशील ऑपरेशन थियेटर (ओटी) वाले फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) और ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर महिला - पुरुष नसबंदी की जाएगी। उन्होंने बताया- हौसला साझेदारी के अंतर्गत अधिकृत निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को भी परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुष भागीदारी बढ़ाये जाने के लिए इस अभियान में सम्मिलित किया जाएगा और उनको अधिक से अधिक नसबंदी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
आईयूसीडी और अंतरा के लिए एफडीएस का आयोजन
नसबंदी पखवाड़े के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम की अन्य गतिविधियां यथावत चलती रहेंगी। इसके साथ ही सीएमओ के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर आईयूसीडी निवेशन और तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन “अंतरा” की सेवाएं प्रदान करने के लिए नियत सेवा दिवस (एफडीएस) आयोजित किए जाएंगे। 21 तारीख (मंगलवार) को हापुड़ ब्लॉक में पीएचसी कस्तला, अल्लीपुर, भटियाना और पीएचसी कांवी पर, 23 तारीख को धौलाना ब्लॉक में पीएचसी गालंद, समाना और फगौता पीएचसी पर, 24 तारीख को सिंभावली ब्लॉक में पीएचसी हरोड़ा, मुदाफरा, दत्तियाना और पीएचसी जखेड़ा पर, 29 तारीख को सिंभावली ब्लॉक में पीएचसी श्यामपुर पर और 30 तारीख को पीएचसी सरावा, मलकपुर, नूरपुर और पीएचसी हरोड़ा के अलावा गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक में पीएचसी बृजघाट, दोताई, लोधीपुर, बहादुरगढ़, लुहारी और पीएचसी भैना पर आईयूसीडी निवेशन व “अंतरा” सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
No comments:
Post a Comment