स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैबों पर लगा स्वास्थ्य विभाग का ताला
हापुड़ ।हापुड़ जनपद के बहादुरगढ थाना क्षेत्र मे अवैध पैथोलॉजी लैबो की भरमार है और बिना मानको के चलने की सूचना तथा आये दिन सोशल मीडिया पर लैब संचालकों के विरोध मे उठ रही आवाजों के मद्देनजर आखिर कार हापुड़ स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नींद से जाग ही गया और फिर कस्बा बहादुरगढ और डहरा कुटी पर हापुड डिप्टी सीएम के पी सिंह ने चैकिंग के दौरान मानकों के विरुद्ध चल रही दर्जनों पैथोलॉजी लैबों पर स्वास्थ्य विभाग का ताला जड़ दिया बडी कार्यवाही की है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से पैथोलॉजी लैब संचालकों मे हड़कंप मचा हुआ है।स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अवैध रूप से संचालित स्वास्थ्य सेवाओं पर कार्रवाई जारी रहेगी।
अब यह देखना होगा कि यह कार्रवाई कब तक जारी रहेगी, सिफारिशों का सिलसिला जारी_सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झोलाछापो पर भी हो सकती है स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
No comments:
Post a Comment