पुलिस ने नकली ब्रांडेड पीटीएमटी नल और बाथ फिटिंग बनाने वाली फैक्ट्री पर न्यायालय के आदेश के तहत जाँच की

 मेरठ - PTMT Taps एंड बाथ फिटिंग्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी “जिंदल सेनेटरी वर्क्स” ने स्थानीय पुलिस की निगरानी में आने का सामना किया है, पुलिस ने “जिंदल सेनेटरी वर्क्स” की एक फैक्ट्री से "पर्ल" ब्रांड नाम वाले उत्पाद और पैकेजिंग बक्से जब्त किए। यह कार्रवाई न्यायालय के अंतरिम रोक (Interim Stay) आदेश के तहत स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) और स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की एक टीम ने की थी। 

न्यायालय ने “जिंदल सेनेटरी वर्क्स” की फैक्टरी के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई की थी, जिसमें आरोप थे कि उन्होंने अपने उत्पादों को किसी अन्य ब्रांड के नाम से बना रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, स्थानीय पुलिस ने न्यायालय के आदेश के अनुसार फैक्टरी की निगरानी की और उनके उत्पादों की जाँच की।

ये फैक्ट्री उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और कुछ अन्य राज्यों को कवर करते हुए मेरठ, करनाल, फरीदाबाद, दिल्ली, आगरा, इंदौर, लखनऊ और जयपुर सहित कई शहरों में नकली "पर्ल" ब्रांडेड उत्पादों की आपूर्ति कर रही थी।

बीते कुछ समय से पर्ल प्रिसिशन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (जो पर्ल ब्रांड से PTMT Taps एंड बाथ फिटिंगस प्रोडक्ट्स बनाते हैं) और “जिंदल सेनेटरी वर्क्स के बीच कोर्ट केस जारी है! कोर्ट ने “जिंदल सेनेटरी वर्क्स को "पर्ल" ब्रांड नाम वाले उत्पाद और पैकेजिंग बक्से न बनाने का आदेश भी दिए था, पर कोर्ट  के आदेश का पालन न करते हुए “जिंदल सेनेटरी वर्क्स ने ने इसको जारी रखा, जिसके बाद कोर्ट के आदेश के तहत स्थानीय पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया!

कार्रवाई जांच में पाए गए सबूतों के आधार पर कोर्ट ने यह पाया की “जिंदल सेनेटरी वर्क्स” ने कोर्ट के अंतरिम रोक (Interim Stay) आदेश का पालन नहीं किया जिसके तहत कोर्ट ने अब इस मामले में पूर्ण स्थगन आदेश (Absolute stay order) जारी किया है!


No comments:

Post a Comment

Popular Posts