अनुसंधानों की जानकारी डीएम से की सांझा 

 मेरठ।  शोभित विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर रुद्राक्ष और हस्तिनापुर अनुसंधान केंद्र ने मेरठ के जिला अधिकारी  दीपक कुमार मीणा से मुलाकात कर उनको विश्वविद्यालय की गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और स्वदेशी ज्ञान को बनाए रखने के उनके प्रयासों पर चर्चा करते हुऐ विश्वविद्यालय द्वारा रुद्राक्ष और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर  किए जा रहे अनुसंधानों की जानकारी जिला अधिकारी  से साझा की।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर  जिला अधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की प्रशंसा की । इस सार्थक बातचीत से संयुक्त प्रतिबद्धता को बल मिला और क्षेत्र की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने के विषय पर सार्थक बातचीत हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की स्कूल आफ बायोलॉजिकल इंजिनियरिंग एंड लाइफ साइंस की निर्देशिका प्रो डॉ दिव्य प्रकाश द्वारा जिला अधिकारी  को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर डॉ शिवा शर्मा एवं प्रियांक भारती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts