बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट का स्वर्णिम अवसर

अब छूट का 41439 उपभोक्ता ले चुके फायदा 

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के अन्तर्गत घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान एवं निजी नलकूप बकायेदार उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि उप्र पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा एकमुश्त समाधान योजना 8 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक लागू की गयी है। उपभोक्ता शीघ्र पंजीकरण कराकर, सरचार्ज राशि पर अधिकतम 100 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। 

योजना के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत समस्त विद्युत भार के एलएमवी-1 (घरेलू), एलएमवी-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी-4बी (निजी संस्थान), एलएमवी-5 (निजी नलकूप) एवं एलएमवी-6 (औद्योगिक) उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर अधिकतम 100 प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी है। साथ ही उपभोक्ताओं को उनके बकाये पर किश्तों में भुगतान की सुविधा का विकल्प भी दिया गया है। योजना के अन्तर्गत विद्युत चोरी के प्रकरणों में सम्मिलित व्यक्तियों को एकमुश्त भुगतान या किश्तों के माध्यम से अपने जुर्माने की राशि के निस्तारण पर छूट का अवसर प्रदान किया गया है। योजनान्तर्गत एक किलोवाट तक भार वाले उपभोक्ता द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण में पूर्ण भुगतान पर सरचार्ज राशि में 100 प्रतिशत की छूट तथा तीसरे चरण में 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसी प्रकार प्रथम एवं द्वितीय चरण में 12 किश्तों में भुगतान पर 90 प्रतिशत तथा तृतीय चरण में 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 01 कि0वा0 से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं को प्रथम अवधि में पूर्ण भुगतान पर 90 प्रतिशत, द्वितीय अवधि में 80 प्रतिशत तथा तृतीय अवधि में 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को अपने बिलों को किश्तों में भुगतान का भी विकल्प दिया गया है। किश्तों को नियत अवधि में जमा न करने पर 12 किश्तों के मामले में अधिकतम कुल 03 डिफाल्ट की अनुमति होगी। किसी भी उपभोक्ता को लगातार 02 डिफाल्ट की अनुमति नही होगी। इसी प्रकार 06 किश्तों के प्रकरण में केवल एक डिफाल्ट की अनुमति होगी तथा 06 किश्तों से कम के मामलों में कोई डिफाल्ट की अनुमति नहीं होगी।

प्रबन्ध निदेशक,  चैत्रा वी. द्वारा सरचार्ज माफी के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने की अपील उपभोक्ताओं से की गयी है। योजना के अन्तर्गत अबतक मेरठ क्षेत्र से 6472, सहारनपुर क्षेत्र से 9524, मुरादाबाद क्षेत्र से 16586, नोएडा क्षेत्र से 995, बुलन्दशहर क्षेत्र से 4330, गाजियाबाद क्षेत्र से 3532 उपभोक्ता योजना में पंजीकरण कराकर, लाभ उठा चुके हैं।  एसके पुरवार निदेशक(का0एवं प्रब0) एवं  धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र मेरठ द्वारा रामलीला ग्राउण्ड, मेरठ में आयोजित ओटीएस कैम्प का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं के बिल संशोधन आदि समस्याओं का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये जिससे उपभोक्ता बकाया बिल जमा कराकर योजना का लाभ उठा सके।

 संजय जैन निदेशक(वाणिज्य) एवं राजीव कुमार गुप्ता मुख्य अभियन्ता(वितरण) गाजियाबाद क्षेत्र-द्वितीय द्वारा ग्राम बखरवा मोदीनगर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा उपभोक्ताओं से वार्तालाप कर, योजना का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया गया। अवर अभियन्ता, लाईनमैन आदि को दिशा-निर्देश दिये गये कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिलाने के लिये योजना व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये।

एन0के0 मिश्रा निदेशक(तकनीकी) द्वारा ग्राम सनपुर कल्लन अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम गजरौला में आयोजित ओटीएस कैम्प का निरीक्षण किया गया और एकमुश्त समाधान योजना के आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने विद्युत वितरण मण्डल, अमरोहा में अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में कैम्प आयोजित करने एवं ओ0टी0एस0 का लाभ उपभोक्ताओं को पहुँचाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के लिये मा0 जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों से आग्रह किया जाये।

उपभोक्ता योजना की अधिक जानकारी अपने निकटतम खण्ड/उपखण्ड कार्यालय, विद्युत हेल्पलाईन नं0 1912 एवं 1800-180-3002 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्रों में सी0एस0सी0 केन्द्रों अथवा उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 की वेबसाईट www.uppcl.org  पर जाकर भी देय धनराशि, मूलधन राशि, सरचार्ज में छूट, भुगतान हेतु राशि आदि समस्त विवरण आनलाईन प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts