शाइनिंग स्टार क्लब ने धूमधाम से मनायी दीपावली सभा
मेरठः शुक्रवार को होटल सात फेरे गढ़ रोड में शाइनिंग स्टार क्लब की ओर से दीपावली की सभा मेरे घर राम आए हैं थीम के रूप में आयोजित की सभा की शुरुआत शालू गुप्ता ने कार्यकारिणी सदस्यों के साथ प्रार्थना से की नीलिमा सचदेवा एवं शर्मिला शर्मा ने सबका स्वागत किया ज्योत्सना माहेश्वरी और प्रीति जैन ने मंच का संचालन किया सबको डांस के लिए आमंत्रित किया आशा भाटिया अर्चना ने तंबोला खिलाया सुषमा शर्मा एवं निशा बग्गा ने सबको गिफ्ट दिए शालू गुप्ता ने क्लब की सभी सदस्य को दीपावली की शुभकामनाएं दी सबको बधाई दी सब ने जमकर डांस किया और हास्य नाटिका की सभी सदस्य ने रंग.बिरंगे पोशाक पहन कर त्योहार पर डांस किया सभी ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी मंजू अलका पारुल सीमा अर्चना नेहा भावना सपना शैली प्रियंका दीपा रुपाली संतोष आदि उपस्थिति रही
No comments:
Post a Comment