आईडब्ल्यूसी ने धूमधाम से मनाया करवाचौथ दीवाली उत्सव
मेरठः शुक्रवार को आईडब्ल्यूसी शास्त्री नगर ने होटल हार्मोनी मैं करवाचौथ दिवाली उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया क्लब प्रेसिडेंट संगीता सक्सेना ने सभी समस्याओं को दिवाली अवम् करवाचौथ की शुभकामनाएं दी। चेयरमैन विजिट भी थी। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता सिंह ने क्लब कार्यों की समीक्षा की और क्लब का मार्गदर्शन किया। आज के कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता डांस अवम् तीन प्रोजेक्ट भी किए गये। जिस के अन्तर्गत हॉस्पिटल को ३ स्टैचर दिये गये। महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन दिये गये तथा गूंज संस्था के माध्यम से गरीब व असहायों को कपड़े वितरित किए गये।मेहँदी प्रतियोगिता मैं बबीता गुप्ता प्रथम तथा प्रीति शर्मा दितीय रही।
क्लब मीटिंग का संचालन नीलिमा सिंह ने किया। इस अवसर पर पीडीसी कुसुम यादव. सुषमा सिंह विनीता तिवारी सोनिया शर्मा मीरा मिश्रा संगीता सक्सेना शालिनी गोयल नीति मनीषा अल्पा इन्दु गुप्ता रेणु शर्मा आदि समस्याएं मौजूद रही
No comments:
Post a Comment