आमरण अनशन के छठे दिन अनेक संगठनों ने अनशन स्थल पहुँचकर रविवार की महापंचायत की तैयारी को अंतिम रूप दिया !
नोएडा । जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जारी अनिल चौधरी के आमरण अनशन के छठे दिन त्यागी ब्राह्मण समाज, राजपूत सभा लोनी, नोएडा उत्तराखंड समाज, हिन्दू जागरण मंच, जय भारत मंच सहित कई संगठनों ने धरना स्थल पहुँचकर अपना समर्थन व्यक्त किया।
धरने के छठे दिन झारखंड, बिहार, असम, त्रिपुरा, दिल्ली-एनसीआर और बड़ी संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों सहित तेलंगाना और महाराष्ट्र के लोगों की उपस्थिति भी प्रारंभ हो गई है।आगरा और मथुरा के युवाओं की एक बहुत बड़ी टोली ने अनशन की व्यवस्था स्थाई रूप से अपने हाथ में ले ली है। उनका कहना है कि वह अब जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाकर ही यहां से जाएंगे।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि लोकतंत्र में अपनी बात सत्ता में बैठे लोगों तक विभिन्न प्रकार से पहुॅचाने के बावजूद भी अगर सुनवाई ना हो तो सार्वजनिक प्रदर्शन ही एकमात्र उपाय बचता है। परन्तु हमें तो दिल्ली जाने से रोककर और फिर यूपी बार्डर से बलपूर्वक उठाकर हमें मजबूर कर दिया है कि हम अब आमरण अनशन करें।
उन्होंने आगे कहा कि अब जब एक बार अनशन प्रारम्भ हो ही गया है तो फिर यह कानून बनने की प्रक्रिया प्रारम्भ होने पर ही समाप्त होगा इसलिए मेरे बाद पांच लोग आमरण अनशन के लिए तय हो चुके हैं। आमरण अनशन से बलपूक उठाए जाने की स्थिति में अनशनरत लोग फोर्स फीडिंग के बावजूद भी अपना अनशन जारी रखेंगे।
अनशन स्थल से धरना खत्म करने की स्थिति में भी नए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं जहां से आगे का धरना शुरू किया जाएगा। उन धरनों को उठाने की स्थिति में कलेक्ट्रेट गाजियाबाद की योजना बनी है जो कि अंतिम नहीं है अपितु एक और स्थान पर पुनर्विचार किया जा सकता है।सभा का संचालन एवं समन्वय फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी रविंद्र गुर्जर जी ने किया।
No comments:
Post a Comment