9 नवम्बर को सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में होगा मेधावी वैश्य छात्र-छात्रा अभिनन्दन समारोह
मेरठ।वैश्य समाज, मेरठ महानगर (पंजी०) द्वारा 19 नवम्बर को चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में होने वाले मेधावी वैश्य छात्र-छात्रा अभिनन्दन समारोह को लेकर विशिष्ट सहयोगी प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी अश्विनी गुप्ता के सौजन्य से एक प्रेस कान्फ्रेंस सम्राट स्वीट्स होटल गढ़ रोड पर हुई |
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैश्य समाज मेरठ महानगर के अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता, महामंत्री प्रमोद गुप्ता एवं विशिष्ट सहयोगी अश्विनी गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था का 30 वाँ वैश्य मेधावी छात्र छात्रा अभिनन्दन समारोह रविवार 19 नवम्बर 2023 चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि समारोह में राधा मोहन अग्रवाल सांसद एवं सचिव अखिल भारतीय जनता पार्टी, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, श्रीमति डॉ सरोजनी अग्रवाल (एम एल सी), अमित अग्रवाल मेरठ कैंट विधायक एवं राजीव गर्ग उद्योगपति समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन नुपुर गोयल -सीडीओ मेरठ एवं डॉ रामकुमार गुप्ता द्वारा किया जायेंगा। कार्यक्रम अध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल कैलाश डेरी वाले होंगे व अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता करेंगे।महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की 5147 वीं जयंती के पावन पर्व पर होने वाले 30 वे वैश्य मेधावी छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह में कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेगा
पंजीकरण प्रातः 9:30 बजे आरंभ होंगे, ध्वजारोहण प्रातः 10:00 बजे किया जायेगा, अतिथि सम्मान का समय प्रातः 10:30 बजे रखा गया है, सांस्कृतिक कार्यक्रम समय प्रात: 11:30 बजे व स्मारिका का विमोचन दोपहर 12:00 बजे किया जायेगा। मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण के लिए दोपहर 12:30 एवं सहभोज 01:30 का समय निर्धारित किया गया है। इस मौके पर मुख्य संयोजक राकेश कुमार गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता एवं वैश्य समाज मेरठ महानगर के संरक्षक अशोक मित्तल ने बताया कि समारोह में 500 मेधावी छात्र छात्राओं का अभिन्नदन जायेगा। समारोह के मंच संचालन अजय गुप्ता व प्रमोद गुप्ता करेंगे।
No comments:
Post a Comment