नीवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस ने बिजनौर में किया प्रवेश

बिजनौर। नीवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस (पूर्व में मैक्स बूपा हैल्थ इंश्योरेंस) ने हर भारतीय को सर्वोत्तम स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के उद्देश्य से बिजनौर में अपना विस्तार किया है। डायरेक्टर एवं चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अंकुर खरबंदा ने कहा, हम बिजनौर में प्रवेश करके बहुत उत्साहित हैं। यह विस्तार भारत में अपने कदम बढ़ाने और पूरे देश में स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने की हमारी योजना का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश नीवा बूपा के लिए एक महत्वपूर्ण राज्य है और वर्तमान में हमारे व्यवसाय का 6 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा इसी राज्य से आता है।

इस प्रगति के बारे में डायरेक्टर एवं चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अंकुर खरबंदा (नीवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस) ने कहाकंपनी अगले कुछ सालों में 5000 लोगों की सुरक्षा करना और भारत में मौजूदा 49 प्रतिशत से 53 प्रतिशत के दर पर बढ़ना चाहती है। कंपनी अगले एक साल में 200 एडवाईज़र्स की नियुक्ति भी करेगी और अगले कुछ सालों में इसे बढ़ाकर 1000 से ज्यादा कर देगी। कंपनी ने 8 मुख्य अस्पतालों के साथ गठबंधन भी किया हैजहाँ ग्राहकों को कैशलेस सुविधा मिलेगी। नीवा बूपा शहर के लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा अवसर लेकर आएगी और गृहणियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को बीमा एजेंट बनने का प्रोत्साहन देगीताकि वो वित्तीय आत्मनिर्भरता हासिल कर सकें। उन्होंने कहाअभी राज्य की केवल 1.3 प्रतिशत आबादी ही रिटेल स्वास्थ्य बीमा द्वारा कवर्ड हैइसलिए इस बाजार में स्वास्थ्य बीमा के विस्तार की अपार संभावना है। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जैसे नए शहरों में विस्तार के साथ हम इस राज्य में स्वास्थ्य बीमा कवरेज को और ज्यादा लोगों तक ले जाएंगे और हमारे संपूर्ण जीडब्लूपी में यूपी का योगदान बढ़ाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts