डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

मेरठ।  डीएवी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर, में  सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, गणित, सामाजिक विज्ञान तथा संस्कृत विषयों की दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज़ किया गया।

आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर पारंपरिक ढंग से संपन्न किया गया, उसके पश्चात डीएवी गान के माध्यम से डीएवी की प्रबल धारा को प्रवाहित किया गया।आयोजन में डॉ अल्पना शर्मा (रीजनल डायरेक्टर, डीएवी स्कूल, यू पी जोन, ए) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। डॉ अल्पना शर्मा तथा प्रधानाचार्या  अपर्णा जैन ने मुख्य प्रशिक्षकों को नव संचार का द्योतक नई पौध देकर उनका अभिवादन किया।कार्यशाला में डीएवी यू पी जोन ए क्लस्टर के हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मंसूरपुर,  गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, लोहिया नगर मेरठ, दादरी, नोएडा, अलीगढ़ से लगभग 50 अध्यापकों ने भाग लिया।



डॉ अल्पना शर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित समस्त अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएवी सी ए ई प्रति वर्ष अपने अध्यापकों का ज्ञानवर्धन करने हेतु कार्यशालाओं का आयोजन नियमित रूप से करता है। कार्यशाला से हमें कुछ नया सीखने  तथा उसे दैनिक शिक्षण में प्रयोग करने का हर संभव प्रयत्न करना चाहिए। शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए डॉ अल्पना शर्मा ने कार्यशाला के आगाज़ की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts