धनसिंह कोतवाल का जन्मोत्सव 19 से 27 नवम्बर तक मनाएगा
मेरठ। धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ तथा तिलक पत्रकारिता जनसंचार विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करेगा।
शुक्रवार को अतिथि गृह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के अध्यक्ष तस्वीर सिंह चरण ने मीडिया को बताया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोतवाल धनसिंह जी के जन्मदिन को जन्मोत्सव सप्ताह के रूप में 19 नवम्बर से 27 नवंबर तक मनाया जाएगा। 27 नवंबर को कोतवाल धनसिंह जी का जन्मदिन है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष में जन्मोत्सव सप्ताह पर आयोजित किए जाएंगे। 19 नवंबर को क्रांतिनायक शाहिद धनसिंह कोतवाल की संघर्ष गाता है शहादत को नमन हेतु विभिन्न संगोष्ठियां, बैठकें, परिचर्चा, संभाषण आदि,20 नवंबर 2023 क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल के नाम पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।21 नवंबर 2023 क्रांतिनायक धन सिंह कोतवाल महिला शोध समूह द्वारा गीत, संगीत, भजन, कीर्तन, 22 नवंबर 2023 विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय में कार्यक्रम, 23 नवंबर 2023 को मवाना अड्डा कोतवाल धनसिंह जी की प्रतिमा से शहीद स्मारक धनसिंह कोतवाल जी प्रतिमा तक जन-यात्रा, 24 नवंबर को पूर्व प्रशासनिक / पुलिस पेंशनर्स द्वारा कार्यक्रम , 26 नवंबर रात्रि 7:30 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम, एक दीप धनसिंह कोतवाल साहब के नाम 26- 27 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी संगोष्ठी का आयोजन धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ तथा तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में नेताजी सुभाषचंद्र प्रेक्षागृह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित की जाएगी।
चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि वर्तमान सरकार यद्यपि क्रांतिकारी/ बलिदानियों को विभिन्न- विभिन्न रूपों में नमन कर रही है। लेकिन बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी आजादी के अब तक के 75 वर्षों में किसी सरकार ने मेरठ में 1857 के क्रांतिनायक कोतवाल धनसिंह गुर्जर को अभी तक सी.बी.एस.ई., आई. सी. एस. सी./ यूपी बोर्ड या किसी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है.जोकि महान क्रांतिनायक के प्रति अनदेखी को दर्शाता है।
इस मौके पर पूर्व डीएसपी बले सिंह, कैप्टन सुभाष चंद्र, लवकुश शास्त्री, गुर्जर विकास मंच से कंवरपाल नगर, अहलकार नगर, गुर्जर सभा के सचिव वीरेंद्र सिंह, सतीश प्रधान बडोली, गौतम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment