दिव्यांग बच्चों हेतु मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन 

 मेरठ। ब्लॉक संसाधन केंद्र- खरखौदा पर बेसिक शिक्षा विभाग एवम मुख्य चिकित्साधिकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों हेतु मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। 

कैंप का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीआशा चौधरी व खण्ड शिक्षा अधिकारी खरखौदा जयप्रकाश सिंह द्वारा किया गया। संपूर्ण कैंप जिला समन्वयक हरीद्र शर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया। 

असेसमेंट कैंप डॉक्टर्स की टीम जिसमें एसीएमओ डॉ एस पी सिंह, नेत्र रोग विशेषज, पेडियाट्रिशन डॉ दिनेश चौहान, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ के सी तिवारी, ईएनटी डॉ आलोक नायक, क्लिनिकल psychologist डॉ विभा नागर व बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट रत्नेश वर्मा द्वारा बच्चों की सघन जांच की गई।कैंप में 63 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों के 21 UdId कार्ड बनाए गए 19 रेफर किए गए एवम 23 रिजेक्ट किए गए। कैंप को सफल बनाने में विशेष शिक्षको में शिवकेश तिवारी, भूपेन्द्र सिंह, विवेक कुमार, कमलेश कुमार, मनोज वशिष्ठ, रानी देवी, रुचि कर्णवाल अंजू सैनी, गौरव शर्मा के साथ-साथ प्रधानाध्यापक रजनीश शर्मा, विक्रम, प्रियंका का पूर्ण सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts