घेरा डालो डेरा के तहत सपाइयों ने सीएमओ कार्यालय घेरा 

बिगढती स्वास्थ्य सेवाओं काे लेकर अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी 

मेरठ । जिल में लगातार बढ रहे डेगूं के मरीज के कारण बिगडती स्वास्थ्य सेवाओं के चलते शनिवार को सरधना विधायक अतुल प्रधान के नेतृत्व में सीएमओं कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाई डेरा डालकर बैठ गये। सपाइयों की शिकायत है कि जिले में जिस कदर स्वास्थ्य सुविधाएं बिगड़ी हुई हैं इससे आम जनमानस को असुविधा हो रही है। मौके पर एमएमओं समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपने बीच बुलाकर समस्या का समाधान निकालने के लिए पांच दिन का समय दिया। वही ्प्रदर्शन के दौरान सकौती टाढा के एक कार्यकर्ता की तबियत बिगड गयी। आनन फानन में लोकेश को पार्टी कार्यकर्ताओं ने उठाया और सीएमओ दफ्तर में अंदर लेकर गए हैं। जहां मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान को बुलाकर प्राथमिक चिकित्सा दी गयी। जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल भेजा गया। 



सपाइयों के इस घेरा डालो, डेरा डालो अभियान के चलते पूरा सीएमओ दफ्तर सपा के झंडे, बैनरों से पाट दिया गया है। दरी पर सपाई बैठक जमाकर बैठ गए हैं।प्रदर्शन के दौरान कपसाड़ से पहुंचे सपाइयों ने बताया कि गांव में कई परिवार ऐसे हैं, जहां बुखार से लोगों की मौत हो चुकी है। यहां डेंगू से अब तक करीब 2 दर्जन से अधिक मौत हो चुकी हैं।पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र चपराना ने कहा कि जब तक भ्रष्टाचारी सरकार नही हटती हम हटने वाले नहीं हैं। कहा कि इस अन्याय के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा। पड़ोसी राज्यों में जाएं वहां सरकार की ओर से 25 लाख रुपए तक की सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क मिलती हैं, लेकिन यूपी में ऐसा नहीं हैं। कहा कि क्षमाशील रहे जब तक युधिष्ठिर द्रोपदी की लाज बचा न सके आज इसे मेरठ के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की हठधर्मिता ने साबित कर दिया।



कपसाड़ निवासी राहुल गांव के लोगों के साथ पहुंचा और एसीएमओ से मिला। पीड़ित राहुल ने बताया कि मैं 3 दिन पहले अपनी माताजी के इलाज के लिए अस्पतालों में भागा।अपना आयुष्मान कार्ड भी दिखाया लेकिन किसी अस्पताल ने उस आयुष्मान कार्ड को स्वीकार नहीं किया। आयुष्मान कार्ड के जरिए 5-5 लाख के निशुल्क इलाज की जो बात सरकार करती है उसका लाभ नहीं मिल रहा।कोई अस्पताल आयुष्मान कार्ड को मानता ही नहीं है। लगातार गांव में बुखार, डेंगू से मौतें हो रही हैं। पिता लोकतंत्र सेनानी है मां तीन दिन से डेंगू से पीड़ित है, मौसी डेंगू से पीड़ित हैं अस्पताल में भर्ती हैं। आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी आरोग्य पुष्पगिरी अस्पताल के स्टाफ ने इलाज करने से इंकार कर दिया।

गांव के एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पिछले दिनों सीएमओ और सीएचसी प्रभारी सरधना संदीप कुमार दोनों कपसाड़ सीएचसी में पहुंचे वर्तमान, पूर्व प्रधान के साथ बैठक करी, घर घर में स्प्रे कराया जाए, सफाई हो और तमाम वादे किए लेकिन आज तक उसमें से कुछ भी बात पूरी नहीं हुई।

 विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि वह दस दिन पहले सीएमओ कार्यालय आए थे। लेकिन सीएमओ नहीं मिले थे। आज देहात में ऐसी परिस्थिति बन गयी है। जिसके कारण मजबूर होकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हाेना पड रहा है।  उन्होंने बताया हेल्थ पोस्टर चिकित्सक के न होने से मरीजों केा सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया स्वास्थ्य केन्द्रो पर मशीने धूल फांक रही है। क्यों कि उनको ंचलाना वाला नहीं है। उन्होंने सीएमओ से कहा  एक कमेटी गठित कर हेल्थ पोस्ट पर चल रही कमियों की जांच कर वहां पर सुविधाओं को मुहैया कराया जाए। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts