प्राइमरी विंग के छात्रों ने टूर द्वारा शॉप्रिक्स मॉल में जाकर उठाया  पिज्जा का लुफ्त

 मेरठ । बुधवार को बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्राइमरी विंग के बच्चों को एक एक्टिविटी के माध्यम से शॉप्रिक्स मॉल डोमिनोज पिज्जा की जानकारी हेतु वहां ले जाया गया।

सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी स्कूल बसों द्वारा शॉप्रिक्स मॉल पहुंचे और बच्चों ने वहां पहुंचकर पिज्जा बनाने की विशेष जानकारी को प्राप्त किया फिर किस प्रकार से पिज्जा पैक करने के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखा तत्पश्चात बच्चों ने पिज्जा पार्टी की और पिज्जा का विशेष लुफ्त उठाया और बच्चे बड़े उत्साहित दिखाई दे रहे थे  पिज्जा बनाना सीखना बच्चों की एक विशेष एक्टिविटी रही शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनका मार्गदर्शन किया।
प्राथमिक विंग की कोऑर्डिनेटर  शैली तिवारी ने बच्चों को यह भी समझाया कि पिज्जा बनाते समय हमें स्वास्थ्य को देखते हुए विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों को एक्टिविटी के उपरांत  बसों द्वारा स्कूल प्रस्थान कराया विद्यार्थियों की प्रसन्नता देखते बनती थी प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित ने बच्चों को प्रसन्न और उत्साहित देखा और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें बताया कि इस प्रकार की एक्टिविटी   द्वारा बच्चों का मानसिक विकास होता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts