दिव्यांग बच्चों के लिए ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का गांधी शताब्दी इंटर कॉलेज कैली, खरखौदा पर आयोजन किया गया। बीएसए  आशा चौधरी द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के उपरांत प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा प्रतिभागी सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समन्वयक (प्रभारी)हरीद्र शर्मा द्वारा किया गया।

 चित्रकला प्रतियोगिता में फरीन ने प्रथम,  द्वितीय स्थान चाहत , साइन लैंग्वेज गतिविधि में अफ्सा ने प्रथम ने प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त कुर्सी दौड़, गायन, सुलेख प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पारितोषिक एवम मेडल से सम्मानित किया गया । प्रतिभागी सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। परिषदीय विद्यालयों से श्री रजनीश शर्मा, शौकीन जी, अनिल कुमार, पदम सिंह, मारूफ अली आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे। विशेष शिक्षकों में भूपेंद्र सिंह, मनोज कुमार, रुचि, रानी, अंजू, विवेक, कमलेश, शिवकेश तिवारी एवम गौरव शर्मा का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts