जनसम्पर्क विभाग की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभांरभ 

 हापुड़।   हापुड़ के रामलीला मैदान पर सूचना एवं जन्सम्पर्क विभाग यूपी के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने फीता काट कर किया। प्रदर्शनी में सरकार द्वारा संचालित सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शनी में दिखाया गया है। 

प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनमानस को शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए जाने के लिए यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है जिससे जनपद की आमजनता प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सके तथा उससे लाभान्वित हो सके। यह प्रदर्शनी जनपद हापुड़ में 3 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर 2023 तक संचालित रहेगी।  अधिकारियो ने हापुड़ के जनपद वासियों से अपील की है  कि वह रामलीला ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शन में पहुंचकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रदर्शनी पूर्ण रूप से नि:शुल्क है। इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए किसी को किसी प्रकार का शुल्क अदा नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार , जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा सहित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हापुड के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts