पानी पीने के बहाने बदमाशों ने किशोरी को बंधक बनाकर लूटपाट
किशोरी के परिजनों महिला को दबोचा
मेरठ। अब किसी भूखे प्यासे की सहायता खतरे से खाली नहीं रह गया है। कभी आपके साथ घटना घट सकती है। थाना लिसाडी गेट के शाहजहां कालोनी में एक मकान में बाइक पर पहुंची महिला ने युवक के साथ मिलकर ने पानी पीने के बहाने युवती को बंधक बना कर लूट पाट करते हुए घर में रखी ज्वैलसरी व नकदी लूट कर फरार हो गये। इस दोरान महिला का साथी तो सामान लेकर फरार हो गया। वही किशाेरी के परिजनों ने महिला को पकड कर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।
शाहजहां कॉलोनी निवासी शबाना अपनी 16 वर्षीय बेटी को घर पर अकेली छोड़कर डॉक्टर के पास दवा लेने के लिए चली गई थीं। इसी दौरान एक महिला मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने साथी के साथ उसके घर पहुंची और पानी पीने के बहाने घर में घुस गई। शबाना ने बताया कि आरोपी महिला और उसके साथी ने उसकी 16 वर्षीय बेटी के हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए और घर में रखे करीब 15 हजार रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए।पीड़ित शबाना ने बताया कि जब आरोपी महिला अपने साथी के साथ भागने का प्रयास कर रही थी, इसी दौरान वह अपने घर पहुंच गई और बेटी के हाथ पैर बंधे देखकर शोर मचा दिया। इस दौरान महिला ने अपने बाइक सवार साथी को लूटा गया सामान देकर मौके से भगा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने आरोपी महिला को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया।आरोपी महिला ने अपने फरार साथी का नाम राशिद निवासी श्याम नगर बताया है। पुलिस राशिद की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामला लूटपाट का नहीं है। महिला से पूछताछ की जा रही है। महिला ने अपने साथी का नाम राशिद बताया है, उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


No comments:
Post a Comment