दीक्षांत समारोह में राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे छात्र नेता को पुलिस ने किया नजरबंद

हापुड़ । जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव नानपुर निवासी छात्र नेता रोहित गुर्जर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने जा रहे थे। जिन्हें सुबह दिन निकलते ही उनके घर पर पुलिस द्वारा नजर बंद कर लिया गया। इसके बाद गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी सोमवीर सिंह, गढ़मुक्तेश्वर तहसीलदार सीमा सिंह ग्राम नानपुर पहुंचे जहां उन्होंने छात्र नेता रोहित गुर्जर को समझाया। इसके बाद रोहित गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार सीमा सिंह को ज्ञापन सोपा।
रोहित गुर्जर ने बताया की प्रवेश प्रक्रिया 2023 24 में लगभग 6.50 लाख छात्रों का डाटा लीक हुआ कोई कार्रवाई नहीं हुई , विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली उसकी कोई जांच नहीं हुई। इसी प्रकार की हम विभिन्न मांगों को लेकर आज राज्यपाल को ज्ञापन देने वाले थे लेकिन पुलिस द्वारा हमें अपने घर पर ही नजर बंद कर लिया गया है तथा राज्यपाल को ज्ञापन देने से रोक दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts