सुभारती अस्पताल में हुआ रेडियोलॉजी व न्यूक्लियर मेडिसिन का उद्घाटन
मेरठ। छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल में विश्व की उच्चतम आधुनिक रेडियोलॉजी व न्यूक्लियर मेडिसिन मशीनों का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेरठ कैन्ट विधायक श्री अमित अग्रवाल एवं एमएलसी श्री धमेन्द्र भारद्वाज ने फीता खोल कर किया। सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचएस मिन्हास, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ.कृष्णा मूर्ति ने मशीनो के अवलोकन हेतु आए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी को मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य अतिथि मेरठ कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल ने सुभारती अस्पताल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रेडियोलॉजी व न्यूक्लियर मेडिसन की आधुनिक तकनीक वाली मशीनों से कैंसर रोगियों को विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक मशीनें रोगियों हेतु संजीवनी साबित होगी एवं चिकित्सीय सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगी।
विशिष्ट अतिथि एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज ने सुभारती परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुभारती अस्पताल समाज सेवा का देश में उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कैंसर मशीनों का अवलोकन करते हुए कहा कि विदेशों की तकनीक को सुभारती अस्पताल में स्थापित होने से जनमानस को विश्वस्तरीय सुविधा क्रांतिधरा मेरठ में ही मिलेगी।
सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने कहा कि सुभारती अस्पताल चिकित्सीय सुविधाओं को सर्वसुलभ बनाकर जनमानस को लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि कैंसर रोग की आधुनिकतम मशीनों द्वारा समाज के हर वर्ग के रोगियों का सरलता से उपचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सुभारती समूह शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के मंत्र से देशहित में कार्य कर रहा है। इसका लाभ समाज के हर व्यक्ति को मिल रहा है।
सुभारती अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्णा मूर्ति ने बताया कि मेरठ के लिए गर्व की बात है कि अमेरिका, लंदन एवं मुम्बई के बाद सुभारती अस्पताल में कैंसर के रोगियों का आधुनिकतम मशीन से उपचार एवं सर्जरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि डिजिटल पेट सीटी मशीन विश्व की सबसे उच्चतम आधुनिक मशीन है, जो शरीर में कैंसर कहा कहा फैला है, इसकी पहचान कर जांच करेगी। इसके अलावा टेस्ला एमआरआई मशीन द्वारा मात्र दो मिनट में दिल एवं शरीर के किसी भी अंग सहित बच्चों की एमआरआई आसानी से की जा सकती है। साथ ही कार्डियक सीटी स्कैन मशीन द्वारा दिल की नसों की रुकावट बिना एंजियोग्राफी के पता लगाया जा सकता है। डिजिटल मैमोग्राफी मशीन द्वारा महिलाओं की छाती में होने वाले कैंसर की पहचान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह समस्त मशीने कैंसर के रोग को जल्दी पकड़ने के साथ बेहतर इलाज में मददगार साबित होंगी। इसके साथ ही जटिल एवं सूक्ष्म कैंसर को भी यह मशीन समय की बचत करते हुए सरलता से उपचार करेंगी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन, अरूणोदय अध्यक्ष अनुभूति चौहान, जमीयत उलेमा बागपत के नायब सदर मुफ्ती शाह आलम मज़ाहिरी, कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल, सुभारती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप भारती गुप्ता, सुभारती डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ निखिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाज सेवा शिब्बनलाल स्नेही, हाफिज अतहर, हाफिज मुस्तफा, मुफ्ती अहसान कासमी, हाजी आजाद, कारी रियाजुद्दीन, कारी जान मोहम्मद, अभिमन्यू त्यागी, हेमंत प्रधान, कमांडेंट आरएएफ ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ब्रजमोहन, भाजपा महानगर युवा जिलाध्यक्ष अंकुर कुशवाह, युवा जिलाध्यक्ष भाजपा मोहन किनोनी, ब्लॉक प्रमुख जानी गौरव चौधरी, अंकुर राणा, विकास त्यागी, विकास पंडित, पूर्व विधायक जितेंद्र सतवाई, अशोक टकसालिया, प्रमोद चपराणा, विशाल परतापुर, डॉ. एसडी खान, डॉ.सरताज अहमद, डॉ. विवेक कुमार, कर्नल राजेश त्यागी, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. अनोज राज आदि की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचएस मिन्हास, डॉ. आकांशा सिंह, डॉ. पवन पाराशर, डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. रवि प्रताप सिंह, डॉ. अर्चिता कंसल तिवारी, डॉ. अनुराग तोमर, डॉ एम के मित्तल, डॉ मुक्ता मित्तल, डॉ. सचिन, डॉ.सलोनी मेहता, संजीव त्यागी, राजकुमार सागर सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment