एमडीए की सील तोड़ किया जा रहा है निर्माण
बंगला नंबर 200 के पार्ट मेरठ कैंट में रक्षा भूमि पर किया अवैध कब्जा
मेरठ। दिल्ली रोड स्थित मेहताब सिनेमा के सामने मछली बाजार में शाहपेद पुत्र अलाउद्दीन द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा बीती दिनांक 11अक्टूबर 2023 को सीलिंग की कार्रवाई की गई तथा अवैध निर्माण कर्ता शाहपेद के भू खण्ड पर नोटिस आदेश चस्पा किया गया। उक्त मामले में बीते बुधवार को एमडीए इंजीनियर के विरुद्ध उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई।
शिकायत कर्ता ने बताया अवैध निर्माण कर्ता शाहपेद ने सील तोड़ दी और गुपचुप तरीके से अंदर ही अंदर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसमें आपके इंजीनियर के इशारे पर विभाग राजस्व की हानि व सीलिंग की गई कार्यवाही के विरुद्ध अवैध निर्माण कराया जा रहा है वही अधिकारियों ने जांच कर दोषिओं के कार्यवाही की बात कही है।
बता दें इसी निर्माण कर्ता द्वारा कैंट क्षेत्र स्थित महताब के पीछे बंगला नंबर 200 के पार्ट में भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की भूमि पर गैर कानूनी रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण किया है जिस पर छावनी परिषद ने कैंट एक्ट में नियमानुसार कार्यवाही कर अवैध निर्माण को गिराया था लेकिन बेखौफ भू माफिया ने दुबारा निर्माण खड़ा कर दिया।


No comments:
Post a Comment