होटल रैडसन ब्लू में खुला इवी चार्जिंग स्टेशन
आगरा व लखनऊ जाने वाले वाहनों को मिलेगा फायदा
नोएडा । अब आगरा व लखनऊ की ओर से जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा । ग्रेटर नोएडा में रैडिसन होटल में इवी चार्जिंग स्टेशन को खोला गया है।
मुख्य अतिथि राजेश मोहन, एआरटीओ गौतम बौद्ध नगर के सानिध्य में इस EV कार चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ किया। । रेडिसन ब्लू होटल ग्रेटर नोएडा के महाप्रबंधक अनिर्बान सरकार ने कहा, "हम इस पर्यावरण के अनुकूल मुहिम का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। "ईवी चार्जिंग नेटवर्क, आगरा जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गंतव्यों की ओर जाने वाले यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत करता है तथा प्रदेश की राजधानी लखनऊ हो या बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का दौरा करने वाले ईवी ऑटो प्रेमी हमारा चार्जिंग स्टेशन सिर्फ ईंधन भरने के लिए ही नहीं बल्कि अपने आधुनिक पर्यावरण सुरक्षित वाहनों के अनुभव को बढावा दे रहे है। इसके साथ हम स्वादिष्ट और पोष्टिक भोजन से उनका उत्साह और उमंग बढा रहे है साथ ही गाड़ी के चार्जिंग की परेशानी (Tension) से निजात दिलाने के साथ-साथ वेलकम ड्रिंक के साथ समय के बेहतर उपयोग की तरफ भी कदम बढा रहे है ।दिल्ली स्थित कंपनी सनफ्यूल इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक वाहनों और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका मिशन पर्यावरण अनुकूल सेवाएं प्रदान करने के होटल के प्रयासों से पूरी तरह मेल खाता है। सनफ्यूल इलेक्ट्रिक का ऐसा मानना है इलेक्ट्रिक वाहन में निवेश करना पृथ्वी ग्रह के भविष्य में एक निवेश है और प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है।


No comments:
Post a Comment