बीआईएस द्वारा आयोजित ’’मानक महोत्सव’’ स्किट प्रतियोगिता में छात्रों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

मेरठ।  मंगलवार  को जाग्रति बिहार के एल इंटरनेशनल स्कूल में बीआईएस द्वारा आयोजित मानक महोत्सव’’ में दिल्ली और मेरठ के विभिन्न स्कूलोंके बीच स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
यह स्किट बीआईएस भारतीय मानक ब्यूरो  के महत्व के बारे  में थी और इसमें सोने से बने और दैनिक जीवन में काम आने वाले अन्य उत्पादों की शुद्धता जांच पर जोर दिया गया था। साथ ही बीआइएस कार ऐप के प्रयोगद्वारा इसमें होने वाली धोखाधड़ी व सावधानियों के बारे में भी जागरूकता पैदा की गई।
विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांश  शेखर ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts