सम्मेलन में मेधावी छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान
राजपूत सभा के 256 युवक युवती का परिचय सम्मेलन अयोजन
मेरठ। रविवार को राजपूत महासभा जनपद मेरठ की ओर से राजपूत समाज का युवक.युवती परिचय सम्मेलन एवं मेधावी छात्र.छात्राओं का सम्मान समारोह राजपूत भवन जनकपुरी में आयोजित किया गया। इस मौके पर विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। परिचय परिचय सम्मेलन में 256 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ । अलीगढ़ आगरा गाजियाबाद नोएडा मुज्जफरनगर आदि शहरों समेत उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली हरियाणा राजस्थान राज्य के लोग भी पहुचे।
सभा की अध्यक्षता राजपूत महासभा के अध्यक्ष ठा अनूप राघव ने और संचालन महासचिव विजेंद्र पाल सिंह सिसोदिया ने किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ चंद्र मोहन सिंह प्रदेश मंत्री भाजपा ठाकूर विक्रम सिंह ;समाजसेवी दिल्ली ठा० कमल ठाकुर समाजसेवी एवं उद्यमी रहे। वक्ताओं ने समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि एकता का हमेशा महत्व रहा है। किसी अकेले व्यक्ति को वो तरजीह नहीं मिल सकती है जो समूह को मिलेगी। वो मौका चुनाव का हो कोई प्रस्ताव पारित करने का अथवा किसी के साथ खड़ा होने का। इसका महत्व तभी है जब हम एकजुट होंगे। भले ही कोई व्यक्ति कितना ही संपन्न क्यों न हो। यदि वह अकेला खड़ा है तो कोई पूछने वाला नहीं लेकिन वो संघटन के साथ है तो उसे इज्जत भी मिलेगी और महत्व भी। इसलिए सभी एकजुट हों और अपने बच्चों को शिक्षित भी करें तभी ये बच्चे समाज मे बड़ा मुकाम हासिल कर सकेंगेओर समाज की सेवा कर सकेंगे। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
125 बच्चों को 90ः अंक लाने वालों को प्रमाण पत्र एवं माला पहनकर सम्मानित किया ’ इस दौरान समाज के मेधावी बच्चों विभिन्न खेलो के पदक वीरो के साथ साथ समाज मे उल्लेखनीय काम करने वाले समाज के 68 लोगों को भी माला व शाल पहना कर सम्मानित किया गया। इनमें राष्ट्रीय खिलाड़ियों समेत अन्य वर्गों के बच्चे शामिल रहे।परिचय सम्मेलन में करीब 256 युवक युवतियों के बायोडाटा आये। तमाम अभिभावकों ने बायोडाटा का आदान.प्रदान किया।राजपूत महासभा कार्यकारिणी के पदाधिकारी ठाकुर आलोक सिसोदिया प्रेमपाल सिंह चौहान इकाई अध्यक्ष रोहटा रोड हरवीर सिंह इकाई अध्यक्ष गंगानगर प्रेमपाल सिंह सोम कंकरखेड़ा देवेंद्र सिंह भाटी हरवीर सिंह सिसोदिया गंगानगर इकाई अध्यक्ष सुखपाल सिंह बनी सिंह चौहान अनिल पुंडीर दिगंबर सिंह चौहान अंशुल ठाकुर लेखराज सिंह जयवीर सिंह सोम संजीव पुंडीर युवा अध्यक्ष पार्षद दिग्विजय सिंह चौहान युवक युवती एवं मेधावी छात्र.छात्राओं व वरिष्ठ सम्मानित जनों को सम्मानित किया गया एवं उनकी उपस्थिति
No comments:
Post a Comment