स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया 

मेरठ । रविवार को  यूथ एक्स एन सी सी कैडेट्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी  द्वारा अपने स्थापना दिवस पर सरस्वती लोक कॉलोनी दिल्ली रोड  में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पुरातन कैडेट्स सहित अन्य महिलाओं और पुरुषों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

          रक्तदान में मेजर सुनील कुमार शर्मा हरिओम शर्मा एडवोकेट नेहा शर्मा हिना शर्मा अनुराधा जितेन्द्र  कृष्ण भारद्वाज अंकित सिंघल सहित 27 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर मेजर सुनील कुमार शर्मा ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आज मानव समाज अनेक प्रकार की जानलेवा बीमारियों सड़क दुर्घटनाओं आपदाओं से कहीं न कहीं किसी न किसी रूप से प्रभावित है।अत नि स्वार्थ किया गया रक्तदान किसी का भी जीवन बचा सकता है और यही मानव धर्म भी है।शिविर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति सरस्वती लोक  के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।ठाकुर ब्रजेश कुमार अमित शर्मा राजेश्वरी शर्मा पी आर गुप्ता राजेंद्र गुप्ता अशोक शर्मा रोहित सचदेवा ललित मोहन  सूरजभान  सुबोध मोहित अंकुश विकास  पंकज बब्बर मुकुल आशीष सौरभ सतीश मोहन आदि का शिविर में विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts