सिर पर कलश  उठाए  महिलाएं नाचती गाती राममय हुई  

मेरठ । रविवार को  मिलेनियम पब्लिक स्कूल बागपत रोड से राम कथा के शुभारंभ के अवसर पर भव्य कलश यात्रा संपन्न हुई हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने गाजे बाजे के साथ श्री सिया राम का उद्घोष करते हुए 2 किलोमीटर चले महिलाएं कलश सर पर उठाए नाचती गाती राममय हो गई। कलश में का शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने नारियल फोड़ कर किया इस अवसर पर मिलेनियम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अंकित मदन शर्मा अंकिता शर्मा  इंदु शर्मा रोहित चोपड़ा पारस रस्तोगी शुभाक्षी शर्मा कल्याणी शर्मा अभय शर्मा अनुज भारद्वाज अमित शर्मा चिन्मय भारद्वाज डॉक्टर वेद प्रकाश शर्मा घनश्याम शर्मा सतीश सहगल हरी ओम गिरीश शर्मा टीकम सिंह भगत जी सरोज शर्मा आदि उपस्थित रहे । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts