इजलाल के बेटे का हथियारों संग वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया
मेरठ। कोतवाली के तिहरे हत्याकांड के आरोपी हाजी इजलाल के बेटे जैद और कैफ इकबाल का हथियारों संग वीडियो सामने आया है। जैद और कैफ ने इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। हाजी इजलाल कुछ दिन पहले ही जमानत से जेल पर बाहर आया है। मौके से पुलिस ने ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इजलाल के बेटे कैफ और सिक्योरिटी गार्ड मोहम्मद जहवरात पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
शनिवार को हाजी इजलाल के बेटे कैफ और जैद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 15 सेकंड के इस वीडियो में इजलाल का बेटा कैफ हथियार के साथ दिख रहा है। कैफ ने कमर में रिवाल्वर लगाई थी और रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस ने जब इजलाल के घर दबिश दी तो मौके पर कैफ और सिक्योरिटी गार्ड जहबरात मिला। कैफ ने कुबूला कि उसने सिक्योरिटी गार्ड की रिवाल्वर को रील बनाने के लिए लिया था। सिकयोरिटी गार्ड ने बताया कि उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर कैफ को दी थी। पुलिस ने रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है। दोनों पर मुकदमा दर्ज किया है।
मेरठ में हुए तिहरे हत्याकांड में हाजी इजलाल आरोपी है। पिछले 15 साल से इजलाल जेल में था। लगभग महीने भर पहले ही इजलाल को जमानत मिली है। वो बाहर आया है। हाजी इजलाल मेरठ कालेज के तीन छात्रों की हत्या के मामले में जेल गया था। इजलाल से जान का खतरा जताते हुए कुछ लोगों ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोबारा जेल भेजने की मांग की थी।
सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दबिश देने के लिए इजलाल के घर दबिश दी गई। उनके चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इजलाल के बेटे कैफ और सिक्योरिटी गार्ड पर मुकदमा दर्ज किया गया है, रिवाल्वर जब्त कर ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment