उगाही के लिए पहुँचे विद्युत संविदा कर्मियों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा

 महिलाओं ने लगाया कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप

मेरठ । थाना  लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित शालीमार गार्डन में रविवार को चेकिंग के नाम पर उगाही करने पहुंचे विद्युत कर्मचारियों को पड़कर पिटाई करते हुए बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से विद्युत कर्मियों को बचाया और थाने ले आई वही महिलाओं ने विद्युत कर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

शालीमार गार्डन गली नंबर 9 निवासी एक महिला का आरोप है कि चार युवक खुद को विद्युत कर्मी बताते हुए उसके घर में घुस आए और मीटर में कमी बताते हुए चार लाख रुपए की डिमांड करने लगे। महिला का आरोप है कि उसने मामले की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी तो आरोपी महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान महिला ने शोर मचा दिया शोर सुनकर महिला के परिवार व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और बिजली कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए एक कमरे में बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलने पर लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह भीड़ से विद्युत कर्मियों को बचाकर थाने ले आई।वहीं महिला के परिवार वालों का आरोप है कि आरोपी संविदा विद्युत कर्मी है और उनका चेकिंग से कोई लेना देना नहीं है। इस दौरान कॉलोनी के लोगों ने बताया कि आरोपी संविदा कर्मी आए दिन विद्युत विभाग के नाम पर छापेमारी कर उगाही कर रहे थे।

पिल्लोखडी चौकी प्रभारी पंकज शर्मा का कहना है कि विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर संविदा विद्युत कर्मियों को भीड़ से बचाया और दोनों पक्षों को चौकी लाया गया है। पूछताछ की जा रही है जानकारी के बाद कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts