सेवा भारती ने मनाई वाल्मीकि जयंती पर मेधावियों को किया सम्मानित 

 मेरठ ।  रविवार को सेवा भारती  महानगर द्वारा वाल्मीकि जयंती का पर्व बुद्ध वाटिका, मुरलीपुर फुल ,गढ़ रोड   मे  धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान वाल्मीकि  एवं भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण एवं वाल्मीकि वंदना के साथ शुरू किया गया । कार्यक्रम में  80%से अधिक अंक प्राप्त करने वाले  मेधावी छात्रों , सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सेवा भारती के बुजुर्ग  सेवावर्ती कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया । कार्यक्रमअध्यक्ष अजीत,आचार्य बालेराम  बृजभूषण शिशु मंदिर, मुख्य वक्ता  अजय मित्तल, प्रातं शोध समन्वयक प्रज्ञा प्रवाह, मुख्य अतिथि वरुण अग्रवाल  प्रातं संयोजक, पर्यावरण संरक्षण, विशिष्ट अतिथि अनुज वाल्मीकि, दीप प्रज्वलन नरेश प्रजापति  ग्राम प्रधान मुरलीपुर फूल, ने किया ।

मुख्य अतिथि वरुण अग्रवाल ने कहा यदि महर्षि वाल्मीकि  नहीं होते तो संसार को प्रभु राम , सीता  माता एवं हनुमान के विषय में जानकारी नहीं होती । पूरा विश्व महृषि वाल्मीकि जी का ऋणी है l महर्षि वाल्मीकि , रामचंद्र जी के समकालीन थे। वाल्मीकि रामायण की रचना त्रेता युग में हुई और त्रेता युग को समाप्त हुए। 869125 वर्ष हो चुके हैं । ब्रह्मा जी के निर्देश पर वाल्मीकि जी ने 24000 श्लोको का रामायण रचा l मुख्य वक्ता अजय मित्तल  ने कहा  कि महर्षि बाल्मीकि ऐसे आदि कवि हैं जिनकी रचित रामायण का 400 भाषाओं में अनुवाद किया गया । भारतवर्ष की  सभी भाषाओं में रामायण लिखी गयी है इसके अलावा बहुत सारी विदेशी भाषाओं में भी रामायण लिखी गई है। महर्षि वाल्मीकि जी ने रामायण में प्रभु राम के ऐसे अद्भुत चरित्र का वर्णन किया है  कि सभी भारत वासियों को  महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण को पढ़ना ही चाहिए, तथा अपने घर में महृषि वाल्मीकि रचित रामायण को रखना चाहिए। ग्राम प्रधान नरेश प्रजापति  ने कहा  महर्षि वाल्मीकि भारत के प्रतीक पुरुष हैं ।

   अनुज वाल्मीकि  ने कहा भगवान वाल्मीकि जी संसार के पहले कवि तथा प्रथम महर्षि हैं। अजीत ने कहा महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण में राम के चरित्र को हम हिंदुओं को आत्मसात करना चाहिए । वंदे मातरम गीत डॉ.मनोज जाटव  द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुरलीपुर ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की । सेवा भारती के उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने कहा सेवा भारती मेरठ महानगर प्रतिवर्ष संत रविदास जयंती, महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम करती है । 

कार्यक्रम में सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष छविंद्र सैनी,महामंत्री जनार्दन शर्मा, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, राजगोपाल कात्यायन , आरके सिंह , गौतम , बाबूराम , मुकेश कुमार ,दीपक सूद,आचार्य जितेंद्र चंडालिया, नरेश वेद ,पूजेश लोहरे ,नीरज शर्मा, सुनील कक्कड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया  ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts