सोलहवा जाट  युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन

 सौ अभिभावकों में आगे के लिए बनी सहमति 

मेरठ ।  रविवार को पारिवारिक मिलन जाट समाज  के द्वारा जाट भवन जनकपुरी पर सोलहवा जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन का  आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनिला सिंह, चेयर पर्सन अंत्योदय  फाउंडेशन रही विशिष्ट अतिथि के रूप में मुरादाबाद मंडल के पूर्व आयुक्त अनिल राजकुमार पूर्व  आई ,ए ,एस रहे ।

            कार्यक्रम की अध्यक्षता पारिवारिक मिलन के प्रमुख संयोजक दिगंबर सिंह ने की तथा संचालन डॉक्टर नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया गया। दोनों अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहन की और आज के समय में इसकी आवश्यकता पर बल दिया उन्होंने समाज की महिलाओं को सामाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया।  समारोह में उत्तर प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों से आए व्यक्तियों ने भाग लिया लगभग 500 युवक युवतियों के बायोडाटा प्रस्तुत किए गए लगभग 100 रिश्ते समारोह स्थल पर ही  अनेकों अभिभावकों ने आपस में मिलकर आगे की चर्चा की । इस अवसर पर परिचय पुस्तक का विमोचन भी किया गया । जिसकी सहायता से भविष्य में इच्छित रिश्तो हेतु संपर्क किया जा सके इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सक्रिय व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चौधरी अमन सिंह ,चौधरी ब्रह्मपाल सिंह जाट सभा जिला मेरठ के अध्यक्ष  रविंद्र मलिक तथा सभी पदाधिकारीगण हरवीर सिंह, सुमन वीर सिंह तोमर, सोनवीर सिंह, रण सिंह तोमर, सत्येंद्र सिंह, रविंद्र सिंह अरविंद तोमर, विमलेश ,माया, आर्य, राजेश पायल ,प्रतिभा, तोमर सुनील, ढाका, नरेंद्र ढाका, सत्यवीर सिंह, जीएस वर्मा, वीरपाल सिंह,सी पी  सिंह,आदि। उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts