रैपिडरेल का पिलर का स्लाइडर कार पर गिरा
बाल-बाल बचा पुलिस कर्मी
कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ
मेरठ। रविवार को मोदीपुरम में एक बडा हादसा होने से बच गया। जब रैपिड कॉरिडेार का निर्माणधीन पिलर का स्लाडर तीस फुट की ऊचांई से नीचे खडी कार के पीछे के हिस्से पर जा गिरा । जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। कार चालक पुलिस कर्मी खरोच लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
रविवार को फिरोजाबाद में तैनात बुलंदशहर निवासी सिपाही अमित उपाध्याय अपने परिचित से मिलने के लिए मेरठ आया था। अमित अपनी गाड़ी को खड़ी करके परिचित से मिलने चला गया। वहां के बाद सिपाही अमित कार में बैठा और हरिद्वार किसी काम से जाने के लिए निकला। मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास निर्माणाधीन रैपिडएक्स का एक स्लाइडर 30 फीट ऊंचाई से कार पर गिर गया।हादसे में कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में सिपाही की जान बाल-बाल बची। इस दौरान ट्रैफिक काे रोक दिया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया।
स्टेयरिंग में लगा सिपाही का सिर
वहां मौजूद लोगों ने बताया, रैपिडेक्स के निर्माण कार्य के दौरान एलएंडटी कंपनी की मशीन का अचानक ब्रेक फेल हो गए। इसके कारण करीब 30 फुट की उंचाई से स्लाइडर मेरठ की तरफ से आ रही कार के ऊपर गिर गया।कार का पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार को चला रहे यूपी पुलिस में सिपाही अमित उपाध्याय स्टेयरिंग मे सिर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पल्लवपुरम चौकी पर तैनात फैंटम पर सिपाही मुकेश कुमार पहुंचे। घायल को लोगों की मदद से कार से निकाला।हादसे को देखकर हर किसी की सांस अटक गई। अगर एक सेकेंड का भी अंतर होता तो सिपाही की जान जा सकती थी।
No comments:
Post a Comment