रॉयल किंग शास्त्रीनगर ने अपना दूसरा लीग मैच व लैम्फोर्ड ने जीता मैच

मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर आज प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज दो मैच खेले गये। जिसमें रॉयल किंग ने अपना दूसरा लीग मैच और लैम्फोर्ड ने अपना मैच जीता। 

पहले मैच मे पैराडाइज़ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पैराडाइज़ 20 ओवरों मे 7 विकेट पर 165 रन बनाये। विशाल नेगी 46, अमित सिंह 35, पिन्टू पांचली 36 रन बनाये। बिरेन्द्र नेगी 3, आशीष अग्रवाल ने 2 विकेट मिले।रॉयल किंग 19.2 ओवरों मे 6 विकेट 167 रन बनाकर मैच जीता। दिपेश मावी 42, कुलदीप 32, अंकुर ने 26 रन बनाये।मोहित तोमर 3, मोहित शर्मा ने 2 विकेट लिये। दूसरे मैच मे टॉस सिंचाई विभाग ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों मे 111 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गयी। पुनीत तोमर 26 बनाये। इमरान 3, कपिल चौहान 3, अमर शर्मा ने 2 विकेट लिये।लैम्फोर्ड इलेवन 12.2 ओवरों मे 4 विकेट पर 112 बनाकर मैच जीता। सनी भाटी 55, कपिल चौहान 34 रन बनाये। महिन्द्र सिंह व महेश ठाकुर ने दो दो विकेट लिये। मुख्य अतिथि परवेज़ आलम क्रिकेट कोच इलाहाबाद ने मैन ओफ दा मैच विरेन्द्र नेगी, बेस्ट बोलर तन्नू काकरान, बेस्ट बेट्समैन दिपेश मावी, बेस्ट बोलर मोहित तोमर, बेस्ट ल फिल्डर उदय को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।





आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के  अलगे मैच शनिवार और रविवार को खेले जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts