डी ए वी सैंटनरी पब्लिक स्कूल मेरठ ने मैच जीतकर बढ़त बनाई
सीबीएसई नार्थ जोन 1 अंडर-19 में खिलाडियों में दिखा रोमांच
मेरठ । कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियन में चल रही तीन दिवसीय नॉर्थ जोन वन सीबीएसई हॉकी चैम्पियनशिप के दूसर दिन लीग मैच में रोमांच देखने को मिला । एक दूसरी टीमों को गोलों से हराने के लिए कलात्मक हॉकी देखने को मिली। मैच में डीएवी पब्लिक स्कूल ने मैच जीत कर महत्वपूर्ण बढ़त ली है। सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे।
दूसरे दिन पहला मुकाबला गर्ल्स वर्ग में ग्रीनवुड स्कूल का प्लेटिनम वैली स्कूल से हुआ। जिसमे ग्रीनवुड ने प्लेटिम स्कूल का4 - 3 से हराया। दूसरे मैच में श्री राम विद्या मंदिन ने गुरूकुल द स्कूल को 10-0 हराया। तीसरे मैच में जे.के.जी स्कूल ने अशोका एकडेमी को 2-1 से हराया। चौथे मैच में जेकेजी स्कूल ने ग्रीनवुड को हराया। पांचवे मैच में श्री राम विद्या मंदिर ने ठाकुर द्वारा को हराया। बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल ने एकतरफा मुकाबले में रियान इंटरनेशनल स्कूल को दस गोल से हराया। दूसरे मैच में डीएवी ने शैकायर इंटरनेशनल स्कूल को 6 गोल से हराया। जीकेजी इंटरनेशनल ने सनवे स्कूल को 6 गोल से हराया। श्री राम विद्या मदिर ने इंटरनेशनल स्कूल को पांच गोल से हराया। एक अन्य मैच् में डीएवी ने स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल को एक गोल से हराया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का दूसरे दिन सिलेक्टर कोच ऑफ यूपी हॉकी टीम्क कपिलकांत ,अतर अली क्रिकेट कोच नवनीत राणा , रेनू त्यागी, संजय त्यागी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment