अवैध रूप से एमडीए के मकानों में रहे लोगों से खाली कराए मकान
पुलिस बल के रहते लोगों की एक न चली
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने की लोहियानगर में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से मकानों में कब्ज़ा कर रह रहे लोगो को मकानों से कब्ज़ा मुक्त कराकर सील लगा दी। टीम भारी तादाद में पुलिस बल को साथ लेकर पहुंची थी। इस दौरान टीम का विरोध भी हुआ लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विरोधी टिक नहीं पाए।इस दौरान टीम ने कार्यवाही करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
एमडीए टीम का नेतृत्व कर रहे धीरज यादव ने बताया कि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग एमडीए द्वारा बनाए गए फ्लैट में अवैध कब्जा कर रह रहे है। रविवार को भारी पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा खाली कर दिया गया है और अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ थाने में भी शिकायती पत्र दिया गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।


No comments:
Post a Comment