डी एन डिग्री कॉलेज में हुआ कैरियर सेमिनार.

 मेरठ । मंगलवार को देवनागरी डिग्री कॉलेज में निशुल्क करियर  सेमिनार का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर अजय कुमार  उपचार्य प्रोफेसर बीएस यादव कार्यक्रम सेल की संयोजिका प्रोफेसर दीपाली जैन एवं साक्षी द्वारा किया गया। गुप्ता क्लासेस के निदेशक आलोक गुप्ता ने सेमिनार में बीएससी एवं बीएससी कंप्यूटर साइंस के छात्र.छात्राओं को सरकारी नौकरी  की पूर्ण जानकारी दी एवं इस सेमिनार में आने वाली सरकारी नौकरियों के बारे में भी बताया। सरकारी नौकरी पाने के लिए किस तरह से प्रयास किया जाए उन विषयो पर भी चर्चा करी। बैंक एसएससी एवं दिल्ली पुलिस में सिलेक्शन लेने के लिए किस तरह से कड़ी मेहनत की जाए इसका भी संपूर्ण ज्ञान दिया।इसके साथ.साथ छात्र.छात्राओं को गणित की बड़ी कैलकुलेशन को शॉर्टकट मेथड एवं अजब गजब मेथड द्वारा सेकंड में हल करना सिखाए। सेमिनार में छात्रों से सवाल भी पूछे और सही जवाब पाने पर उन्हें इनाम भी दिए। सभी छात्र.छात्राओं ने आलोक गुप्ता को धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts