ई-रिक्शा की टक्कर से फूटी मासूम की आंख

एम्स में भर्ती, हालत गंभीर, चालक मौके से फरार

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मां के साथ घर के बाहर खड़ी 22 माह की मासूम को ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मासूम की आंख फूट गई। इस दौरान ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। मासूम को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। दिल्ली स्थित एम्स में मासूम का इलाज चल रहा है। जहां मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है।

लक्खीपुरा  निवासी अंजुम अपनी 22 माह की बेटी चाहत के साथ घर के बाहर खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। इस दौरान बच्ची की आंख में टक्कर लगने से खून में लथपथ हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ​ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने आरोपी के ​खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट जितेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना सोमवार रात की है। तहरीर मिली थी आरोपी ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts