चोरों की दुकान में सेंध शटर काट का लाखों की चोरी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित मजीदनगर में चोरों ने दुकान का शटर काटकर किराना की दुकान से नकदी सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। इस दौरान अज्ञात चोर निकट लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। मंगलवार सुबह 5 बजे नमाज पढ़कर दुकान खोलने के लिए पहुंचे। दुकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
रशीदनगर निवासी नदीम मलिक की माजिद नगर स्थित श्यामनगर रोड पर किराना की दुकान है। नदीम का आरोप है कि सोमवार देर रात्रि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का शटर काटकर दुकान में रखी 45 हजार रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए का किराना का सामान चोरी कर लिया। मंगलवार सुबह 5 बजे नमाज पढ़कर दुकान पर पहुंचा तो दुकान का शटर कटा हुआ था। शटर खोलने के बाद पता चला कि अज्ञात चोर दुकान में रखी नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। जिसके बाद पीड़ित ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो शटर काटने के दौरान आरोपी चोर कैमरों में कैद हो गए थे।
मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कब्जे में लेकर आरोपी चोरों की तलाश शुरू कर दी। वहीं पीड़ित नदीम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


No comments:
Post a Comment