चाय  बिक्रेता की हत्या करने वाला निकला इंटर का छात्र 

 मारना किसी ओर था गोली लग गयी ओंकार को 

 कहासुनी में  गुस्सा आया तो उतार दिया मैात के घाट 

मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के जाग्रति विहार एक्सटेशन में चाय वालें को गोली मार कर मौत के घाट उतारने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका दूसरा साथी फरार है। पकडा गया आरोपी 12 का छात्र है।  पकडे गये आरोपी ने  सबक सिखाने के लिए उस पर गोली चला दी 

 कुटी निवासी ओकार सिंह जाग्रति विहार में चाय की दुकान चला कर अपने परिवार को पालन पोषण कर रहा था दो दिन पहले उसकी दुकान पर आये बाइक सवारयुवको ंने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की पूरी वारदात सीसी टीवी में कैद हो गयी। तभी से पुलिस आरोपियों की तालश में जुटी थी। शनिवार देर रात पुलिस ने आरोपियों को वारदात के 36 घंटे के भीतर अरेस्ट कर लिया। सिविल लाइन थाना पुलिस की आरोपियों के साथ रात को मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ में एक आरोपी शोएब के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से घायल शोएब वहीं गिर पड़ा और पुलिस की पकड़ में आ गया। उसका साथी सलमान मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पूछताछ में शोएब ने बताया कि 20 अक्टूबर को वो दो लोग डॉ. अंबेडकर स्कूल तेजगढ़ी से पेपर देने के बाद काजीपुर के रास्ते अपने गांव घोसीपुर जा रहे थे। तभी वो दोनों जागृति विहार एक्सटेंशन के पास चाय के खोखे पर वे दोनों सुपारी लेने के लिए रुके। जहां पहले से खड़े तीन लड़कों के साथ उनकी बाइक लगने की बात पर कहासुनी हो गई। जिस पर उन लड़कों ने इन दोनों शोएब और सलमान के साथ मारपीट कर दी। किसी तरह चायवाले ने दोनों पक्षों में बीचबचाव कराकर उन्हें भेज दिया।थोड़ी देर बाद शोएब, सलमान अपने गांव से वापस चाय की दुकान पर पहुंचे। अपने साथ एक दोस्त से तमंचा लेकर आए। शोएब, सलमान ने चायवाले ओंकार से उन तीनों लड़के के बारे में पूछा। चायवाले ने कहा वो उनको नहीं जानता। इसी बात पर उनकी चायवाले से बहस हुई। कहा-सुनी के दौरान इन्होंने ओंकार पर फायर कर दी । जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस जांच में यह भी मिला कि दोनों लड़कों की ओंकार से कोई रंजिश नहीं रही है। पुलिस ने शोएब के पास से बिना नंबर की बाइक, 315 बोर का तमंचा बरामद किया है।

 





No comments:

Post a Comment

Popular Posts