भाजपा की नितियों को जन -जन तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया 

मेरठ।  चैयरमैन\राज्यमंत्री (यू,पी,सी,एल,डी,एफ) चौधरी यशवीर सिंह  का जनपद मुजफरनगर के खतौली विधानसभा  के भैंसी गाँव में राजपाल आर्य  के आवास पर प्रोफसर ओ.पी छोखर जी,सुभाष तोमर ,मदनपाल , जसवीर सिंह राणा ,विद्वान दरोगा ,उमेश आर्य ,सुनील ,टीकम सिंह फलावदा ,रवींद्र सिंह बागडी , टीन्कल ,सचिन अहलावत ,स्वदेश शर्मा ,राहुल आर्य ,अवनीश राणा  आदि सभी वरिष्ट गणमान्य व्यक्तियों ने पटका भेंट कर भव्य स्वागत किया 

 साथ में ,भोपाल सिंह गुर्जर ,चौधरी अभिषेक गुर्जर  खतौली ,संजय जाटव ,जयकुमार सोम प्रधान पाली,राघवेंद्र सोम , राहुल सोम ,दिवाकर दुबे ,आदि सेंकड़ो कि संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। मंत्री  ने अभिभाषण में सर्वप्रथम सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री   योगी आदित्य नाथ  कि नीतियों के बारे में अवगत कराया व भारतीय जनता पार्टी  से अधिक से अधिक संख्या में जुडे।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts