मुख्तार की करीबी मदरसा टीचर निकहत परवीन गिरफ्तार

 फर्जी डिग्री पर नौकरी पाने का मामला
गाजीपुर (एजेंसी)।
बहादुरगंज नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान सीओ सर्किल की फोर्स मौजूद थी। बताते हैं कि उनकी नियुक्ति मदरसे में सहायक अध्यापक के तौर पर 2005 में हुई थी। इस नियुक्ति पर फैजान खान नाम के शख्स ने 2022 में निकहत की नियुक्ति के लिए योग्यता पूरा नहीं करने को लेकर जांच की मांग की थी।
अब इस मामले में मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्टर में पाया है कि परवीन सहायक अध्यापक के लिए योग्यता पूरे नहीं करती हैं। उन्हें इंटरमीडिएट में 52 फीसदी अंक मिले हैं जबकि 55 फीसदी अंक मदरसा शिक्षक की नियुक्ति के लिए अनिवार्य है।
बता दें कि निकहत के पति रियाज अहमद, मुख्तार अंसारी के बेहद करीबियों में से माने जाते हैं। निकहत के चुनाव जीतने में अंसारी परिवार की खास भूमिका रही थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts